National.नई दिल्ली, 06 फरवरी= एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र सुशांत रोहिल्ला की आत्महत्या के मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एमिटी यूनिवर्सिटी के चेयरमैन अशोक चौहान को इस बात के लिए हलफनामा दायर करने को कहा है जिसमें सुशांत का पत्र मिलने के बाद उस पर की गयी कार्रवाई का जिक्र हो ।
ये भी पढ़े : अखिलेशराज में कुपोषित हो रहे हैं यूपी के बच्चे: भाजपा
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पांच सितंबर को एमिटी यूनिवर्सिटी को नोटिस भेजा था । कोर्ट ने कहा था कि ये संदेह दूर होना जरुरी है कि रोहिल्ला को प्रताड़ित किया गया था या नहीं । कोर्ट ने इस मामले में मदद करने के लिए फाली एस नरीमन को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया था ।
ये भी पढ़े : श्रद्धा बनी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की बहन.
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था । सुशांत लॉ के थर्ड ईयर का छात्र था और उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया था । उसने दस अगस्त को अपने घर में ही खुदकुशी कर ली थी । सुशांत की चिट्ठी पर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया था । उसके दोस्त ने एमिटी यूनिवर्सिटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस चलाने की मांग की थी।