Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

एनएसए डोभाल ने सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन को दिए प्रशस्ति पत्र

नई दिल्ली, 17 जून = राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस फ़ोर्स (सीआरपीएफ) की 45वीं बटालियन को प्रशस्ति पत्र दिया। डोभाल ने जम्मू-कश्मीर के बांदिपुरा जिले में हुए हमले को विफल करने पर सीआरपीएफ जवानों के शौर्य और साहस की प्रसंशा की है।

बांदीपोरा में 4 आतंकियों को मार गिराने वाले सीआरपीएफ के जवानों को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। डोभाल के इस प्रशस्ति पत्र को सीआरपीएफ के डीजी राजीव भटनागर ने श्रीनगर में एक संक्षिप्त समारोह के दौरान 45वीं बटालियन के कमांडेंट इकबाल अहमद को दिया है।

राष्ट्रपति ने जर्मनी के पूर्व चांसलर हेल्मुट कोल के निधन पर जताया शोक

एनएसए की ओर से भेजे गए प्रशस्ति पत्र में कमांडेंट इकबाल अहमद के साथ उन दो संतरियों का जिक्र है जिन्होंने 45वीं बटालियन पर हुए आतंकी हमले को जवाबी कार्रवाई में नाकाम करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया था।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में 5 जून को कश्मीर घाटी में उत्तरी कश्मीर के जिले बांदीपोरा में सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले के दौरान सतर्क जवानों ने आतंकियों को ढेर कर हमले को नाकाम किया था।

Related Articles

Back to top button
Close