Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

एनईडीए सदस्यों के साथ बैठक करेंगे अमित शाह

गुवाहाटी (ईएमएस)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 20 मई को पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) के घटक दलों के साथ अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में विचार विमर्श करेंगे।

एनईडीए पूर्वोत्तर क्षेत्र में गैर-कांग्रेसी क्षेत्रीय दलों का भाजपा नीत गठबंधन है, जिसका गठन 2016 में किया गया था। भाजपा की असम इकाई के प्रमुख रंजीत कुमार दास ने कहा, अमित शाह विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए गुवाहाटी आ रहे हैं। यह विचार विमर्श मुख्यत: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में होगा। वह एनईडीए की एक बैठक को संबोधित करेंगे, जहां गठबंधन के सभी विधायक एवं सांसद उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि शाह पूर्वोत्तर में गैर-कांग्रेस दलों द्वारा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक को भी सम्बोधित करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close