खबरेलाइफस्टाइल

एक ही बार में सुई से दी जा सकेगी पोलियो की पूरी खुराक

बोस्टन (ईएमएस)। एमआईटी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा नैनोपार्टिकल टीका विकसित किया है, जो दुनियाभर से पोलियो को खत्म करने में बड़ी भूमिका अदा कर सकता है। एक ही सुई के जरिए इस टीके की कई खुराकें दी जा सकती हैं। पाकिस्तान सहित वैसे अन्य देश के दूर-दराज इलाके में, जहां अब भी यह बीमारी पाई जा रही है, वहां के बच्चों को इस टीके की मदद से इस बीमारी से मुक्ति मिल सकती है।

अमेरिका बीमारी नियंत्रण केंद्र (यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल) के अनुसार दुनिया भर में पोलियो के ज्ञात मामलों में साल 1988 से 2013 के बीच में 99 फीसदी कमी आई है। लेकिन यह बीमारी अब भी दुनिया से समाप्त नहीं हुई है। इस बीमारी से अब भी उन इलाकों के बच्चे जूझ रहे हैं, जो दूर- दराज में स्थित हैं और उन तक पहुंचने में समस्या आती है। बच्चों को अभी पोलियो की दो से चार सुई लगाई जाती हैं, ताकि बीमारी से लड़ने की उनके शरीर की क्षमता मजबूत हो। अमेरिका के मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एन. जैकलेनेक ने बताया कि सिर्फ एक बार सुई लगाकर ही टीके की पूरी खुराक देने से इस बीमारी को पूरी तरह समाप्त करने में मदद मिलेगी।

Related Articles

Back to top button
Close