Home Sliderदेशनई दिल्ली

एक-एक वोट लोकतंत्र की नींव को सुदृढ़ और सशक्त बनाएगा: राहुल गांधी

नई दिल्ली, 14 दिसम्बर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा के अंतिम चरण के मतदान में जनता से बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की। राहुल गांधी ने गुरुवार को गुजरात के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आपका वोट लोकतंत्र की नींव को सुदृढ़ और सशक्त बनाएगा। राहुल ने गुजराती और हिंदी दोनों भाषाओं में मतदाताओं से अपील की है। 

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात में नवसर्जन की शुरुआत हो चुकी है। आपका एक-एक वोट लोकतंत्र की नींव को सुदृढ़ और सशक्त बनाएगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि गुजरात के उज्जवल भविष्य के लिए अधिक से अधिक वोट करें।

गुजरात विधानसभा में आज आखिरी चरण के मतदान प्रारम्भ हो चुके है। अंतिम चरण के लिए राज्य के मध्य व उत्तर गुजरात की 93 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे है। प्रथम चरण में 89 सीटों पर नौ दिसम्बर को मतदान हुए थे। आगामी 18 दिसम्बर को गुजरात के साथ हिमाचल प्रदेश के परिणाम आएंगे। (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close