खबरेदेश

एक उम्मीदवार एक ही जगह से लड़े चुनाव : पासवान

नई दिल्ली, =  लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने चुनाव सुधार की वकालत करते हुए कहा है कि एक उम्मीदवार को एक ही जगह से चुनाव लड़ने की इजाजत मिलनी चाहिए।

गुरुवार को जनशक्ति मजदूर सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव सुधार के मामले में पूरी तरह चुनाव आयोग का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होने चाहिए और सदन पूरे पांच वर्ष तक चलनी चाहिए, भले बीच में सरकार बदल जाए।

पासवान ने कहा कि सभी पार्टियों को अपने चुनावी चंदे को पूरी तरह पारदर्शी बनाना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘दो हजार रुपये तो छोड़िये, लोजपा दो रुपया भी नाम-पते के रसीद के साथ लेने के पक्ष में है।’ चुनावी साल में सरकारी विज्ञापनों की भरमार पर पासवान ने कहा कि अभी उत्तरप्रदेश में विज्ञापन राज चल रहा है। इसके पहले बिहार में नीतीश कुमार ने विज्ञापन राज चलाया था। उन्होंने कहा कि चुनाव के तीन या छह महीने पहले सरकारी विज्ञापनों पर पूरी तरह रोक लगा देनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button
Close