उत्तराखंड बोर्ड : छात्राओं ने मारी बाजी, 10वीं में आयशा तो 12वीं में आदित्य ने किया टॉप
देहरादून, 30 मई (हि.स.)। उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम मंगलवार सुबह 11 बजे बोर्ड के सभापति रामनगर कार्यालय से घोषित कर दिया गया। इस मौके पर संयुक्त सचिव बृजमोहन सिंह रावत, अमित लोहनी, सुभागा आर्या, सचिव वीपी सिमल्टी आदि मौजूद थे।
बोर्ड परिणाम में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। हाईस्कूल परीक्षा 2017 का कुल परीक्षाफल 73.67 प्रतिशत रहा। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.51 रहा जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 68.76 रहा।
बारहवीं रिजल्ट : 89. 50% लाकर लड़कियों ने मारी बाजी
10वीं में गौरी एमपीआईसी विजयनगर रुद्रप्रयाग की आयशा ने 98.40 फीसदी अंक और 12वीं में आदित्य घिल्डियाल ने एसवीएमआईटी गंगनाली श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल से 95 फीसदी अंकों के साथ राज्य भर में में टॉप किया है।
मंगलवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद सभापति आरके कुंवर ने बताया कि इस बार इंटर में एक लाख 31 हजार 190 तथा हाईस्कूल में एक लाख 50 हजार 573 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। प्रदेश में कुल 1319 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
इससे पहले बोर्ड सभापति आरके कुंवर ने परिसर में पौधरोपण कर एक नई परंपरा की शुरुआत भी की। इस मौके पर संयुक्त सचिव बृजमोहन सिंह रावत, अमित लोहनी, सुभागा आर्या, सचिव वीपी सिमल्टी आदि मौजूद रहे।
इंटरमीडिएट के टॉप टेन
1. आदित्य घिल्डियाल, एसवीएमआईसी सिरपुर गंगनाली पौड़ी 95 प्रतिशत
2. अक्षदीप वत्सल, आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर ऊधमसिंह नगर 94.8 फीसदी
3. मेघा, एसवीएमआईसी सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार 94.20 प्रतिशत
4. आयुषी पेटवाल एसवीएम इंटर कॉलेज कोटी भानियावाला देहरादून 93.8
5. स्वलेहा एसवीएम इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार 93.40
6. यश कुमार, उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज काशीपुर ऊधमसिंह नगर 93.40
7. पवनवीर सिंह सजवाण, एसवीएमआईसी उनियालसरी चंपा टिहरी गढ़वाल 93.2
8. वैभव थपलियाल, एसजीएसवीएम इंटर कॉलेज सुमन नगर धरमपुर देहरादून 93
9. दीपक पंत, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर 93
10. सुरुचि चौहान, एसवीएम इंटर कॉलेज चिन्यालीसौंण उत्तरकाशी 92.8
11. प्रियंका दानू, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर 92.8
12. दीक्षा जोशी, डीएसएन राजकीय इंटर कॉलेज प्यूड़ा रामगढ़ 92.6
12. शिवम पवार, एसवीएम इंटर कॉलेज श्रीकोट गनगनली पौड़ी 92.4
हाईस्कूल के टॉप टेन
1. आयशा, गौरी एमपीआईसी विजयनगर रुद्रप्रयाग 98.40 प्रतिशत
2. हर्षवर्धन वर्मा, आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर ऊधमसिंह नगर 98.20
3. अजय विक्रम सिंह बिष्ट, सुमन ग्रामर एचएसएस बड़कोट उत्तरकाशी 97.6
4. मेघा, गौरी एमपीआईसी विजयनगर रुद्रप्रयाग 97.4
6. निकिता, एमजीजीएसवीएमआईसी बिलानी रुद्रप्रयाग 97.4
6. हरीश कुमार शर्मा, आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर ऊधमसिंह नगर 97.2
7. मयंक राना, राजकीय इंटर कॉलेज भीरी रुद्रप्रयाग 97.0
8. अंकित राना, एसवीएमआईसी, चिन्यालीसौंण उत्तरकाशी 96.8
9. विजय सिंह मेहता, विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा बागेश्वर 96.6
10. सचिन कंडारी, जेएसएचएसएचएमपीएचएसएस गैरसैंण चमोली 96.4