Uttarakhand.देहरादून, 20 मार्च = रविवार को चमोली से लेकर पिथौरागढ़ तक की चोटियां फिर बर्फ से लकदक हो गईं है। बर्फबारी से चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है।
मौसम के बदले तेवर से चमोली जिले में सुबह से सूरज और बादलों की आंखमिचौनी के बाद शाम को घटाएं घिर आईं। इसके साथ ही बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं रुद्रप्रयाग जिले में दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और फिर केदारनाथ धाम में शुरू हुआ बर्फबारी का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। मद्महेश्वर व तुंगनाथ घाटी में भी हिमपात हुआ। जिले में कई स्थानों पर बारिश भी हुई।
मणिपुर : बीरेन सिंह सरकार ने विधानसभा में साबित किया बहुमत.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आसमान मुख्यतः साफ रहने से लेकर आंशिक रुप से बादल छाये रहेंगे। सूबे में मौसम शुष्क रहेगा। पिथौरागढ़ जिले में भी दोपहर बाद उच्च हिमालयी क्षेत्र की पंचाचूली, छिपलाकेदार, राजरंभा सहित मिलम, दारमा और व्यास घाटी में हिमपात हुआ। मौसम के इस रुख से पर्वतीय इलाकों में ठंडक बढ़ गई है। हालांकि सोमवार से सूबे में मौसम शुष्क रहेगा।