उत्तराखंडखबरेराज्य

उत्तरांचल विश्वविद्यालय और भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के बीच एमओयू

देहरादून, 08 सितम्बर (हि.स.)। उत्तरांचल विश्वविद्यालय और भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के बीच अभियांत्रिकी व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रशिक्षण, शोध एवं सेमिनार आदि को लेकर अनुबंध हुआ है। 

दोनों संस्थान शोध आदि के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे। उत्तरांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी और भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के निदेशक डॉ अंजन रे के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ।

इस अवसर पर विज्ञान संकाय के प्रधानाचार्य डॉ अजय सिंह व उत्प्रेरक विभाग भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के मुख्य वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एन विश्वनाथन उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. जोशी ने बताया कि करार के अन्तर्गत शोध कार्य, छात्रों का प्रशिक्षण, सेमिनार एवं फैकल्टी डेवलपमैंट प्रोजेक्ट के क्षेत्र में सहयोग किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Close