उत्तरकाशी बस हादसे पर सीएम रावत ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा
देहरादून, 24 मई = मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी के नालूपानी में मंगलवार को हुए बस हादसे में मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपये, गम्भीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये व सामान्य घायलों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने परिवहन आयुक्त और पुलिस को वाहनों की सख्त जांच के निर्देश भी दिए।
यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 20 लोगों की मौत की आशंका
सचिव आपदा अमित नेगी ने बताया कि चिंयालीसौड़ अस्पताल को नोडल बनाया गया है। मृतकों का पंचनामा चिंयालीसौड़ अस्पताल में किया जाएगा। शवों को सुरक्षित रखने हेतु बर्फ की सिल्लियां भेजी जा रही है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के रेजिडेंट कमिश्नर से सम्पर्क किया गया है।