मुंबई. कोरोना संकट के समय मुंबई सहित राज्य के सभी ब्लड बैंकों में खून की कमी है. मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री एवं वरिष्ठ नेता रक्तदान की अपील कर चुके हैं. उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी ने अपने लोकसभा क्षेत्र से 5 हजार युनिट रक्त जमा करने का लक्ष्य तय किया था.पिछले एक माह से आयोजित किए जा रहे रक्तदान शिविरों के जरिए लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है. शुक्रवार को कांदिवली में आयोजित रक्तदान शिविर में 209 युनिट रक्त जमा किया गया. इस अवसर पर दावा किया गया कि एक साल के अंदर उत्तर मुंबई भाजपा की तरफ से ब्लड बैंक (Blood Bank in Mumbai ) शुरु किया जाएगा. पिछले दिनों रोजा तोड़ कर रक्तदान करने वाली मुस्लिम महिला का सम्मान सांसद गोपाल शेट्टी ने 5 हजार रुपये का धनादेश देकर किया.
कांदिवली में भाजपा नगरसेवक एवं मनपा में पार्टी के उप गुट नेता कमलेश यादव के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सांसद शेट्टी एवं विधायक योगेश सागर की उपस्थिति में किया गया. कमलेश यादव की तरफ से आयोजित रक्तदान शिविर में 102 युनिट रक्त जमा हुआ. यादव ने बताया कि जहां रक्तदान हुआ है वहीं पर अगले सप्ताह से टीकाकरण केंद्र शुरु किया जाएगा. इसी के साथ ही उत्तर मुंबई भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ एवं महिला मोर्चा की तरफ से आयोजित रक्तदान शिविर में 107 युनिट रक्त जमा किया गया. सांसद गोपाल शेट्टी ने रोजा तोड़कर रक्तदान करने वाली नजमा हाशमी का विशेष सत्कार किया.
इस अवसर पर भाजपा व्यापारी सेल के अध्यक्ष संकल्प शर्मा एवं महिला मोर्चा अध्यक्ष दीप्ती सोमपुरा के अलावा जिला अध्यक्ष गणेश खनकर, युनूस खान, मनपा में भाजपा के उपनेता कमलेश यादव, नगरसेविका जया तिवाना, सेजल देसाई, भाजपा मुंबई सचिव विनोद शेलार एवं संयोजक महेश राऊत,मीडिया प्रमुख नीला बेन सोनी सहित अन्य लोग मौजूद थे.