नई दिल्ली 4 Jan.= पांच राज्यों (यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर) में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का इलेक्शन कमिशन ने बुधवार को ऐलान कर दिया। यूपी में सात चरणों में, मणिपुर में दो, जबकि बाकी राज्यों में एक चरण में चुनाव होंगे। चुनाव के लिए पहली वोटिंग 4 फरवरी, जबकि आखिरी वोटिंग 8 मार्च को होगी। वोटों की गिनती 11 मार्च को होगी। आयोग के मुताबिक, चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता या मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया।
यूपी में चुनाव के लिए वोटिंग 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 4 मार्च और 8 मार्च को होगी। वहीं, मणिपुर में वोटिंग 4 मार्च और 8 मार्च को होगी। पंजाब और गोवा में वोटिंग चार फरवरी, जबकि उत्तराखंड में मतदान 15 फरवरी को होगा।
जानिए, किस राज्य में कब पड़ेंगे वोट…
उत्तर प्रदेश
- उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर सात चरणों में चुनाव होंगे.
- पश्चिमी यूपी के 15 ज़िलों 73 सीटों पर 11 फ़रवरी को मतदान होगा.
- दूसरे दौर में 15 फ़रवरी को उत्तराखंड से लगे ज़िलों की 67 सीटों पर चुनाव होगा.
- तीसरे दौर में 12 ज़िलों की 69 सीटों पर 19 फ़रवरी को मतदान होगा.
- चौथे दौर में 12 ज़िलों की 53 सीटों पर 23 फ़रवरी को चुनाव होंगे.
- पाँचवें दौर में 11 ज़िलों की 52 सीटों पर 27 फ़रवरी को चुनाव होंगे.
- छठे दौर में सात ज़िलों की 49 सीटों पर 4 मार्च को चुनाव होंगे.
- सातवें और अंतिम दौर में पूर्वांचल के सात ज़िलों की 40 सीटों पर 8 मार्च को चुनाव होंगे.
आगे पढ़े : उत्तर प्रदेश में कहा और किस चरणों में होंगे मतदान
पंजाब
- पंजाब में चार फ़रवरी को चुनाव होंगे. वहाँ 117 सीटें हैं.
उत्तराखंड
- उत्तराखंड में 15 फ़रवरी को चुनाव होंगे. वहाँ 70 सीटें हैं.
मणिपुर
- मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों पर दो चरणो में चुनाव होंगे. 38 सीटों पर चार मार्च को चुनाव होंगे. 22 सीटों पर आठ मार्च को चुनाव होंगे.
गोवा
- गोवा में चार फ़रवरी को चुनाव होंगे.
आगे भी पढ़े : चुनाव का ऐलान होते ही कानपुर के संभावित उम्मीदवारों ने भरी उड़ान