Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

उत्तर प्रदेश : सड़क परियोजनाओं पर खर्च होंगे 10 हजार करोड़

नई दिल्ली, 12 जून = उत्तर प्रदेश में विकास के मोर्चे पर खंड-खंड बुंदेलखंड की उम्मीदों को योगी सरकार मूर्त रूप देने की दिशा में कदम बढ़ा चुकी है। सूबे का यह पिछड़ा इलाका 6 लेन एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा। इसके साथ ही इस इलाके में कई अन्य परियोजनाओं को शुरू किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर बुंदेलखंड समेत सूबे की कई सड़क परियोजनाओं पर चर्चा की। गडकरी से मुलाकात के बाद योगी ने कहा कि बुंदेलखंड को 6 लेन एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में सड़कों पर 10 हजार करोड़ रुपये जाएंगे। जिसकी मंजूरी मिल गई है।

CM योगी आदित्यनाथ ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 73 स्टेट हाइवे को नेशनल हाइवे में तब्दील किया जाएगा। जबकि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 7 एलिवेटेड सड़कों के निर्माण की मंजूरी केंद्र से मिल गई है। योगी ने कहा कि इलाहाबाद में भी कई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इससे पूर्व, योगी ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

Related Articles

Back to top button
Close