उत्तर प्रदेश : 16 जनपदों में बनेंगे 21 नए थाने और 12 पुलिस चौकियां
लखनऊ, 02 जुलाई : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की पुलिस व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाये जाने के लिए नये पुलिस थाने एवं पुलिस चौकियों को शीघ्र स्थापित कर उन्हें तत्काल चालू करने के निर्देश दिए हैं।
गृह विभाग ने प्रदेश के 16 जनपदों में 21 नये थाना व 12 नयी पुलिस चौकियों के साथ पुलिस कर्मियों के 901 नये पदों के सृजन की अनुमति दे दी है। जारी शासनादेश के मुताबिक गाजियाबाद जिले के अन्तर्गत थाना कौशाम्बी एवं थाना टीलामोड़, गौतमबुद्वनगर जिले में थाना फेस-1 एवं थाना सेक्टर-142, खीरी में थाना पढ़ुआ एवं मॉर्डन महिला थाना, बलरामपुर जिले में थाना गैडास बुजुर्ग एवं मॉर्डन थाना उतरौला, जनपद कौशाम्बी में थाना कडाधाम, जनपद श्रावस्ती में मॉर्डन पुलिस थाना श्रावस्ती और जनपद वाराणसी में थाना सिन्धौरा के लिए आवश्यक पुलिस कर्मियों के नये पद स्वीकृत किये गए हैं।
इसी तरह जनपद बुलंदशहर में चोला पुलिस चौकी को उच्चीकृत कर थाना चोला, जनपद अलीगढ़ में थाना महुआखेड़ा एवं थाना रोरावर, जनपद फिरोजाबाद में मॉर्डन थाना रजावली, थाना जनपद प्रतापगढ़ में लीलापुर मॉर्डन पुलिस थाना, जनपद कानपुर देहात में थाना झींझक, जनपद कानपुर नगर में साढ़ पुलिस चौकी को उच्चीकृत कर थाना साढ़, जनपद चित्रकूट में थाना भरतकूप जनपद संतकबीरनगर में थाना बेलहरकला और जनपद अमरोहा के अन्तर्गत थाना रहरा के लिएि जरूरी पदों की मंजूरी प्रदान की गई है।
प्रदेश के 11 जिलों में कुल 12 नवीन पुलिस चौकी के लिए पदों की मंजूरी प्रदान की गई है। यह पुलिस चौकी अमीनगर सराय (बागपत), विश्वनाथगंज (प्रतापगढ़), मछली गांव बाजार, मनकापुर (गोंडा), झुप्पा, जेवर (गौतमबुद्वनगर), गवांगुन्नौर (सम्भल),मडायना, तेहाबाद (आगरा), हाईवे, एत्मादपुर, (आगरा), सैंदर, कुर्सी (बाराबंकी), अमृतपुर (फर्रूखाबाद), मथुरा (बलरामपुर), ग्राम काबिलपुरा (जालौन), टंगुनिया, सोनाडीह (बलिया) है।
/
थोरात बन सकते है महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के नये प्रदेशाध्यक्ष….