रियाद, 28 अगस्त : दुनिया भर से करीब 20 लाख हज यात्रियों के मक्का आने की उम्मीद है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
इस साल शिया बहुल ईरान के श्रद्धालु भी इस हज यात्रा में शामिल होंगे। ईरान सुन्नी बहुल सऊदी अरब का क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी है। इंडोनेशिया सर्वाधिक मुस्लिम जनसंख्या वाला देश है और यहां से हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों की संख्या भी सबसे अधिक होती है।
हज इस्लाम धर्म के पांच स्तंभों में से एक है। हर मुसलमान को अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार हज यात्रा करनी होती है, यदि वह ऐसा करने में समर्थ है।
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, हज और उमरा मामलों के निदेशक अब्देलमजीद मोहम्मद अल-अफगानी ने बताया, “इस साल हम 20 लाख हाजियों के यहां पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं। ईरान के लोग भी इस साल हज में शामिल हो रहे हैं जो 2015 में मक्का में हुई भगदड़ के कारण पिछले साल यहां नहीं आए थे। इस भगदड़ में तकरीबन 2,300 लोगों की मौत हो गई थी।”