Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

इस कारण 23 हजार करोड़पतियों ने छोड़ा देश, मोदी सरकार की हुई परेशान

कारण जानने गठित की कमेटी
नई दिल्ली (ईएमएस)। इन दिनों मोदी सरकार को एक नई तरह की चिंता सता रही है। करोड़पति लगातार देश छोड़ रहे हैं और सरकार इसकी वजह तलाश रही है,ताकि इस समस्या का हल निकाला जा सके। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अत्यधिक अमीर तबके (एचएनआई) पर पड़ रहे टैक्स के बोझ को समझने के लिए 5 सदस्यों की एक टीम बनाई है, जिसकी बैठक आज होने वाली है। इस बैठक में वे कारणों का पता लगाया जाएगा कि क्यों करोड़पतियों को देश छोड़ना पड़ रहा है।

काला हिरण शिकार : सफेद कपड़ों ने बचाई सोनाली और तब्बू की जान, गवाह ने कहा …….

इसके बाद इनके निराकरण के रास्ते निकाले जाएंगे। हालांकि अमीर तबके का इस तरह के देशों का रुख करना, जहां टैक्स या तो लगता ही नहीं या फिर बहुत कम लगता है (टैक्स हैवेन) कोई नई बात नहीं है। लेकिन,पिछले कुछ वर्षों से यह चलन जोर पकड़ने लगा है। इससे देश का बहुत सारा पैसा बाहर जा रहा है, जिस सरकार रोकना चाहती है। पिछले दिनों एक मीडिया हाउस के खास आयोजन में मॉर्गन स्टैनली के रचिर शर्मा ने कहा था कि 2014 से लेकर अब तक 23 हजार करोड़पति भारत छोड़कर दूसरे देश जा चुके हैं, जो चिंता का विषय है। दिक्कत यह है कि तेज आर्थिक विकास के लिए देश के अंदर विदेशी निवेश के साथ ही अपने लोगों का निवेश भी जरूरी है।

Related Articles

Back to top button
Close