इलाहाबाद बैंक की एमडी उषा अनंत सुब्रमण्यम के सभी अधिकार सीज
नई दिल्ली (ईएमएस)। पंजाब नेशनल बैंक के सबसे बड़े 13000 करोड़ रुपए के घोटाले की सीबीआई द्वारा चार्जशीट न्यायालय में पेश कर दी गई है। इस चार्जशीट में पंजाब नैशनल बैंक की पूर्व प्रमुख और वर्तमान में इलाहाबाद बैंक की एम डी एवं सीईओ उषा अनंत सुब्रमण्यम के सभी अधिकार समाप्त कर दिए गए हैं।
वित्त मंत्रालय के निर्देश पर इलाहाबाद बैंक ने उषा अनंत सुब्रमण्यम के सभी अधिकार समाप्त करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं। वित्त मंत्रालय ने पंजाब नेशनल बैंक के दो ईडी के भी अधिकारों को वापस ले लिया है।
-इलाहाबाद बैंक के बड़े कर्ज पर रोक
इलाहाबाद बैंक बड़े कर्ज और जोखिम वाली संपत्तियों पर कर्ज नहीं दे सकेगा। नाही ऊंची ब्याज दर पर कोई डिपाजिट स्वीकार करेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इलाहाबाद बैंक की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह आदेश जारी किए हैं।
रिजर्व बैंक ने इलाहाबाद बैंक को पीसीए की श्रेणी में डाल दिया है। रिजर्व बैंक ने इसी तरह की पाबंदी देना बैंक पर शनिवार को लगाई थी। इलाहाबाद बैंक ने शेयर बाजार की नियामक संस्था, सेबी को भी यह जानकारी दे दी है।