जोधपुर, 10 मई = इंडियन नेशनल क्रि केट लीग की तरफ से क्रिकेट में भविष्य बनाने वाले नए खिलाड़ियों को एक सुनहरा मौका दिया जा रहा है। इसके लिए लीग की तरफ से आगामी 20 व 21 मई को ट्रायल शुरू किया जा रहा है। इसमें विभिन्न प्रदेशों की कई टीमें भाग लेंगी जो आने वाले समय में इंटरनेशनल मैच भी खेलेगी। टीमों का प्रशिक्षण देने के लिए विशेष कोच की व्यवस्था रखी गई है। जोधपुर में बरकतुल्ला खां स्टेडियम में इसका ट्रायल शुरू होगा।
बुद्ध-पूर्णिमा पर लाखों ने ऋषिकेश के घाटों पर लगाई डुबकी
लीग के सीईओ विक्रमजीत सिंह ने बुधवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लीग की तरफ से खेले जाने वाले मैचेज से में राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों की टीमों का चयन किया जाएगा। इसके प्रवेश फीस के अलावा लगने वाले कैंप में अलग से चार्ज लिया जाएगा। प्रसिद्ध क्रि केटर युवराज सिंह के कोच सुखविंद बाबा कोचिंग देंगे। टीमों के चयन के लिए 14 वर्ष से ऊपर तक बच्चे भाग ले सकेंगे। एंट्री फीस के तौर पर 100 रुपये शुल्क रखा गया है। जबकि चयनित को प्रशिक्षण के समय फीस 55 सौ रुपये रखी गई है। टीमों का चयन ग्रेडिंग के साथ किया जाएगा। सितंबर में लीग के मैच खेले जाएंगे।