लंदन, 02 जून = मेजबान इंग्लैंड ने जो रूट (नाबाद 133) के शानदार शतक और एलेक्स हेल्स (95) के बेहद उपयोगी अर्धशतक के दम पर बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर श्रीलंका के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
इंग्लैंड की लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत है। इस मामले में उसने श्रीलंका ने 13 जून 2013 को हुए चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट पर 297 रन बनाते हुए सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। इंग्लैंड ने उसके सामने 294 रनों का लक्ष्य रखा था।
305 रन का स्कोर
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तमीम इकबाल (128) की शतकीय पारी की बदौलत 305 रन का स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड को चौंका दिया था, लेकिन मेजबान टीम ने अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए इस लक्ष्य को आसानी से 47.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। जो रूट ने मैच में अपना 10वां शतक जमाया जबकि कप्तान इयोन मोर्गन दूसरे छोर पर 75 रन पर नाबाद लौटे। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए मात्र 19.2 ओवर में 143 रन की अविजित तेजतर्रार साझेदारी हुई। रूट ने 129 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाया जबकि मोर्गन ने 61 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्का लगाया।