नई दिल्ली, 24 जनवरी = रोहन बोपन्ना और कनाडा के गैब्रिएला डाब्रोव्स्की की जोड़ी साल के पहले ग्रैंड स्लैम-आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।
बोपन्ना-डाब्रोव्स्की की जोड़ी ने मंगलवार को दूसरे दौर के मुकाबले में पोलैंड के लुकाज कुबोट और ताइवान की चान युंग-जान की जोड़ी को एक घंटे 16 मिनट तक चले मैच में 6-4, 5-7 (10-3) से मात दी।
आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना-डाब्रोव्स्की का सामना झेंग साईसाई-एलेक्जेंडर पेया या सानिया मिर्जा और इवान डोडिग में से किसी एक जोड़ी से होगा।
टूर्नामेंट की दूसरी वरीय जोड़ी भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के डोडिग ने पहले दौर के मुकाबले में जर्मनी की लॉरा सिएगेमुंड और क्रोएशिया के मैट पेविक की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से मात देकर दूसरे दौर में कदम रखा था।