उत्तर प्रदेशखबरे

आलू व सरसों पर झुलसा रोग का प्रकोप, नींद से उठा प्रशासन

मेरठ, 31 दिसम्बर =  आलू और सरसों की फसल पर झुलसा रोग का प्रकोप शुरू हो गया है। इसकी खबर मिलते ही कृषि विभाग जाग उठा है और वह गांव-गांव जाकर किसानों को झुलसा से निजात पाने के उपाय बता रहे हैं।

जिला कृषि रक्षा अधिकारी शिप्रा शर्मा ने बताया कि मौसम की खराब दशा में सब्जियां विशेष रुप से आलू एवं सरसों की फसल में झुलसा की बीमारी आनी शुरू हो गई है। झुलसा बीमारी के लक्षण में पत्तियों एवं तनो पर काले रंग के धब्बे दिखायी देते है जो कि अति शीघ्र बढ कर सुनहरे रंग के होकर आलू की फसल को झुलसा कर सुखा देते है।

कृषि अधिकारियों ने गांवों में जाकर किसानों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। इस बीमारी के उपचार व नियंत्रण के लिए 1-मैन्कोजेव 75 प्रतिशत डब्ल्यूपी की 2 किलोग्राम मात्रा ़कोपर ओक्सी क्लोरोइड 50 प्रतिशत डब्ल्यूपी की 1 किलोग्राम मात्रा को 600 से 800 लीटर पानी के साथ प्रति हैक्टेयर प्रयोग किया जा सकता है । 2-मैन्कोजेव 75 प्रतिशत डब्ल्यूपी 2 किलोग्राम ़थायोफिनेट मिथाइल 70 प्रतिशत डब्ल्यूपी 500 ग्राम रसायन को 600 से 800 लीटर पानी के साथ प्रति हैक्टेयर प्रयोग किया जा सकता है ।

3-जिनेब 75 प्रतिशत डब्ल्यूपी की 2.5 किलोग्राम मात्रा ़स्टेªप्टोसाइक्लीन की 15 ग्राम मात्रा को 600 से 800 लीटर पानी के साथ प्रति हैक्टेयर प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कृषकों से कहा है कि वह उपरोक्त रसायन में से केवल एक बार में एक ही रसायन मिश्रण का प्रयोग करें तथा अधिक जानकारी के लिए किसान भाई ब्लाॅक स्तर पर प्रभारी कृषि रक्षा इकाई एवं जिला स्तर पर जिला कशि रक्षा अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।

Related Articles

Back to top button
Close