नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (हि.स.)। पुराने नोट बदले जाने की मियाद खत्म होने से ठीक एक दिन पहले केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी का साथ देने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के पास भारी मात्रा में नकदी मौजूद है और 500 रुपये के ज्यादा नोट प्रचलन में लाए जा रहे हैं।
जेटली ने यह भी कहा कि बीते साल के मुकाबले रबी की फसल बेहतर हुई है। पुराने नोट बैंक में जमा करने की आखिरी तारीख 30 दिसम्बर है| साथ ही बैंक से जमा निकासी पर जारी लिमिट की भी यह आखिरी तारीख है।
उन्होंने बताया कि डॉयरेक्ट टैक्स में नेट 13.6 फीसदी का इजाफा हुआ है और पुरानी करेंसी का एक बड़ा हिस्सा बदला जा चुका है।
इसके साथ ही बाजार की जरूरत को देखते हुए नकदी की उपलब्धता जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बैंकों की उधार देने की क्षमता बढ़ी है| राजस्व के आंकड़ों में भी इजाफा हुआ है। दिसम्बर मध्य तक इनकम टैक्स में नेट इजाफा 14.4 फीसदी का रहा है। वित्तमंत्री ने कहा कि नवम्बर 30 तक केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर में 26.2 फीसदी का इजाफा हुआ है| नवम्बर महीने में सालाना आधार पर अप्रत्यक्ष कर में भी खासी तेजी देखने को मिली है।