नई दिल्ली, 03 जनवरी = भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को निर्देश जारी करते हुए क्षमता के 40 फीसदी नोट ग्रामीण इलाकों की शाखाओं और एटीएम में भेजने को कहा है। निर्देश में ये भी कहा गया है कि ग्रामीण इलाकों में भेजे जाने वाले नोट 500 और उससे कम कीमत वाले हों।
मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के कमर्शियल बैंक, ग्रामीण बैंक, डिस्ट्रिक लीड बैंक और सहकारी बैंकों को ग्रामीण इलाकों में नोट की सप्लाई को लेकर निर्देश जारी किया है। निर्देश के मुताबिक बैंकों को 40 फीसदी नोट ग्रामीण इलाकों की अपनी शाखाओं और एटीएम को भेजने होंगे, जिससे गांवों में नोट की कमी ना हो। निर्देश के अनुसार इस बात का ध्य़ान रखना होगा कि नोट 500 रूपये और उससे कम कीमत के हों। खासतौर पर 100 रुपये के नोट की कमी ना हो। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में सिक्कों की कमी ना हो इसका भी ख्याल रखा जाए।
आरबीआई ने इस पूरी प्रक्रिया की हफ्तावार रिपोर्ट भी मांगी है। जिसमें हर बैंक को ग्रामीण इलाकों में दिए जाने वाले नोट और सिक्कों को लेकर जानकारी हर शुक्रवार की शाम अपने लिंक ऑफिस को देनी होगी।