आम जनता के लिए खुले राष्ट्रपति भवन के दरवाजे
नई दिल्ली, 22 नवम्बर : कल से जन सामान्य के लिए राष्ट्रपति भवन के दरवाजे खुल जाएंगे। इस बात की घोषणा राष्ट्रपति भवन ने की है। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कल से प्रति सप्ताह 4 दिन के लिए राष्ट्रपति भवन जन सामान्य के दर्शनार्थ खोला जा रहा है। राजकीय अवकाश दिवस को छोड़कर अब गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को आम आदमी देश के प्रथम नागरिक का घर देख सकेगा। सोमवार, मंगलवार और बुधवार को यह दर्शन नहीं किए जा सकेंगे। राष्ट्रपति भवन के दर्शन का समय सुबह 9 बजे से 4 बजे तक रहा करेगा।
प्रद्युम्न हत्या मामले में छात्र की हिरासत 6 दिसंबर तक बढ़ी
राष्ट्रपति भवन के अनुसार दर्शनार्थियों को राष्ट्रपति भवन के द्वार संख्या 2 (राजपथ की तरफ), द्वार संख्या 37 (हुक्मी मई मार्ग) और द्वार संख्या 38 (चर्च रोड़) से प्रवेश दिया जाएगा। राष्ट्रपति भवन को देखने की इच्छा रखने वालों को इसकी वेबसाइट (http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour) पर जाकर टिकट बुक करानी होगी। 8 साल के बच्चों तक को निःशुल्क प्रवेश मिलेगा। शेष सभी के लिए 50 रूपए का प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है। भारतीय दर्शनार्थियों के लिए नागरिकता संबंधी कोई भी एक दस्तावेज साथ रखना आवश्यक है जबकि विदेशी नागरिक को अपना पासपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। (हि.स.)।