आपातकाल के कड़े विरोध के लिए हमेशा याद किए जाएंगे करुणानिधि : अमित शाह
नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने तमिलनाडु पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि के निधन पर शोक जताया है। अमित शाह ने कहा कि आपातकाल के दौरान उनके संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उनका जीवन प्रभावशाली रहा। तमिल फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखने से लेकर वे पांच बार मुख्यमंत्री रहे। आपातकाल में उनके संघर्ष को कोई नहीं भुला सकता। वह इस अवसर पर ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार और समर्थकों को ईश्वर दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि वह स्वतंत्रता के बाद से ही भारतीय राजनीति में अग्रणी रहे। वह विचारों के प्रति समर्पित थे। उन्होंने तमिलनाडु की राजनीति के साथ साहित्य जगत में कहानियों, कथायें और स्मृतियों के माध्यम से योगदान दिया। डीएमके के मुख्य आधार स्तंभ रहे करुणानिधि पांच बार राज्य के मुख्यमंत्री बने। वह उनके निधन पर दुखद परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।