खबरेदेशनई दिल्ली

आज पेश होगा बजट , गुरुवार को स्थगित रहेगी सदन की बैठक.

नई दिल्ली, 01 फरवरी= लोकसभा में सांसद ई.अहमद के निधन के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित न करने पर विपक्षी दलों ने विरोध जताया। विपक्ष ने कहा कि लोकसभा की आज की कार्यवाही स्थगित की जाए और गुरुवार को आम बजट पेश किया जाए।

ये भी पढ़े :  सांसद के निधन के बाद बजट पेश करने पर विपक्ष का विरोध.

बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही की शुरुआत में ई. अहमद को श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र नोदी भी सदन में मौजूद रहे। दिवंगत सांसद के सम्मान में सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रख अहमद को श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मांग की कि सदन की बैठक स्थगित कर दी जाए और आम बजट गुरुवार को पेश किया जाए। किंतु, लोकसभा अध्यक्ष ने उनकी इस मांग को ठुकराते हुए कहा कि आज की बैठक केवल आम बजट के लिए निर्धारित की गई थी। इसलिए आज बजट पेश होगा। उन्होंने सदन को बताया कि दिवंगत ई. अहमद के सम्मान में गुरुवार को सदन की बैठक स्थगित रहेगी।

आगे पढ़े : सांसद ई अहमद के निधन पर PM ने दी श्रद्धांजलि.

इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने वित्त मंत्री को सदन में आम बजट पेश करने की अनुमति दी।

Related Articles

Back to top button
Close