Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेराज्य

आगरा में पर्यटकों के लिए शुरू हुई साइकिल सेवा

आगरा, 24 जनवरी : आगरा में सैर करने व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम ने किराये पर साइकिल देने की व्यवस्था शुरू की है जिसका शुभारम्भ एससी आयोग के अध्यक्ष व सांसद रामशंकर कठेरिया ने साइकिल चलाकर किया। 

देसी-विदेशी पर्यटकों के साथ अब कोई भी व्यक्ति साइकिल से ताजनगरी घूम सकेगा। शहर के दस स्थलों पर साइकिल किराए पर मिलेंगी। तीस मिनट के लिए दस रुपये किराया देना पड़ेगा। बुधवार को यूपी दिवस कार्यक्रम में साइकिल योजना की शुरुआत एससी आयोग के अध्यक्ष व सांसद रामशंकर कठेरिया साइकिल चलाकर की। 

मधुबनी में दिल्ली निर्भया कांड की पुनरावृति : बच्ची के साथ रेप , चाकू से गोद कर फ़ेंका, हुई मौत

नगरायुक्त अरुण प्रकाश ने बताया कि निजी कंपनी के सहयोग से किराए पर साइकिल देने की योजना शुरू की गई है। पहले चरण में 150 साइकिल किराए पर मिलेंगी। बाद में इनकी संख्या बढ़ाकर 270 कर दी जाएगी। नगरायुक्त अरुण प्रकाश ने बताया कि किराए पर मिलने वाली साइकिल का पेमेंट सिर्फ पेटीएम से हो सकेगा। कैश में भुगतान नहीं होगा। एक बार में 200 रुपये कटेंगे। तीस मिनट के लिए दस रुपये लगेंगे। बकाया राशि का भुगतान पेटीएम से किया जाएगा।  (हि.स.)। 

Related Articles

Back to top button
Close