‘ आग का गोला बन सकती है धरती ’
बीजिंग , 08 नवंबर (हि.स.)। ब्रिटिश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने चेतावनी दी है कि अगर सुधारात्मक उपाय नहीं किए गए तो अगले 600 से भी कम साल में यह धरती आग का गोला बन सकती है और यहां की समूची सभ्यता नष्ट हो सकती है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
उन्होंने कहा है कि बढ़ती जनसंख्या और भारी मात्रा में ऊर्जा की खपत की वजह से ऐसा हो सकता है। हाकिंग ने कहा कि अगले कुछ लाख वर्षों तक सभी प्राणियों का अस्तित्व बचाए रखने के लिए मनुष्यों को कुछ ऐसा करना होगा जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया।
बीजिंग में आयोजित टेन्सेंट सम्मेलन में दुनिया भर के प्रख्यात वैज्ञानिकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए हॉंकिंग ने कहा कि जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है और उसी अनुपात में ऊर्जा खपत भी, इसलिए धरती एक आग के गोले में तब्दील हो सकती है और लोगों को दूसरे ग्रह की तलाश करनी होगी।