खबरेस्पोर्ट्स

आईसीसी टी-20 रैंकिंग : बल्लेबाजों में मुनरो और गेंदबाजों में सोढ़ी शीर्ष पर

दुबई, 04 जनवरी (हि.स.)। न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो और ईश सोढ़ी ने क्रमश: बल्लेबाजों और गेंदबाजों की आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान के साथ नए वर्ष की शुरूआत की है। मुनरो को 793 रेटिंग अंक हैं, जबकि सोढ़ी के 726 अंक हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में मुनरो ने 197 के स्ट्राइक की रेट के साथ 223 रन बनाए। मुनरो ने आखिरी टी-20 में 53 गेंदों पर 104 रन बनाए थे। वहीं सोढ़ी ने श्रृंखला में तीन विकेट लिए। आखिरी मैच में उन्होंने 25 रन देकर 3 विकेट लिए थे। मुनरो ने 11 स्थानों की छलांग लगाते हुए अपने कैरियर में पहली बार शीर्ष पर जगह बनाई। 

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो कप्तान विराट कोहली तीसरे 776 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच 784 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 726 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। 

गेंदबाजों की रैंकिंग में सोढ़ी के बाद दूसरे नंबर पर 719 अंकों के साथ पाकिस्तान के इमाद वसीम हैं। अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान 717 अंकों का साथ तीसरे स्थान पर हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 702 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। वह एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं, जो रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल हैं। 

Related Articles

Back to top button
Close