खबरेस्पोर्ट्स

आई-लीग का 11वां संस्करण 25 नवम्बर से, तीन नई टीमें शामिल

नई दिल्ली, 21 नवम्बर (हि.स.) । हीरो फुटबॉल आई-लीग के 11वें संस्करण का मंगलवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में आधिकारिक तौर पर शुभारम्भ किया गया। आई-लीग की शुरूआत 25 नवम्बर और समापन 06 मार्च 2018 को होगा। टूर्नामेंट में आठ शहरों के 10 क्लबों के बीच 90 मैच खेले जाएंगे। इस बार लीग में तीन नए क्लबों को शामिल किया गया है। जिसमें दिल्ली की इंडियन एरोज़, केरला से गोकुलम केरला और मणिपुर की नेरोका एफसी हैं।

लीग की विजेता टीम को पुरस्कार के तौर पर 1 करोड़ रूपये, उपविजेता टीम को 60 लाख रूपये, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 40 लाख रूपये और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 25 लाख रूपये दिये जाएंगे।

आई-लीग में इस बार इंडियन एरोज़ के रूप में दिल्ली की वापसी हुई है। भारतीय अंडर-17 विश्व कप के कोच लुइस नार्टन डी मेटोस को बनाया गया है। टीम में भारतीय अंडर-17 विश्व कप टीम और भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों को रखा गया है। इस अवसर पर लीग में हिस्सा ले रही सभी टीमों के मुख्य कोच और कप्तान भी उपस्थित रहे। 

लीग में हिस्सा ले रही टीमें इस प्रकार हैं-

आइजवल एफसी (मिजोरम), नेरोका एफसी (मणिपुर) गोकुलम केरला (केरल), इंडियन एरोज़ (दिल्ली),शिलांग लाजोंग एफसी (मेघालय),मोहन बागान एसी, किंगफिशर ईस्ट बंगाल (पश्चिम बंगाल),मिनर्वा पंजाब (पंजाब), चर्चिल ब्रदर्स एफसी गोवा (गोवा), चेन्नई सिटी एफसी (चेन्नई)।

Related Articles

Back to top button
Close