न्यूयॉर्क, 08 सितम्बर : सात बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन वीनस विलियम्स अमेरिकी ओपन से बाहर हो गई हैं। वीनस को रोमांचक सेमीफाइनल में अमेरिका की ही स्लोन स्टीफेंस ने मात दी। 11 महीनों से बाएं पैर की चोट के कारण टेनिस कोर्ट से दूर रहीं स्टीफंस ने वीनस को 6-1, 0-6, 7-5 से मात दी।
खिताबी मुकाबले में स्टीफेंस का सामना एक अन्य अमेरिकी खिलाड़ी मैडिसन कीज़ से होगा, जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में अमेरिकी खिलाड़ी कोको वेंडवेघ 6-1, 6-2 से मात दी थी।
जीत के बाद स्टीफेंस ने कहा कि इस जीत के बाद मुझे जो कुछ महसूस हो रहा है, उसका वर्णन करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है। जब मैंने मेरी वापसी की, तो किसी ने मुझे कहा था कि मैं दो ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल और एक फाइनल में जगह बनाऊंगी।
24 वर्षीय स्टीफंस ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाली 14वीं गैरवरीय और वीनस विलियम्स (1 997), किम क्लिस्टर्स (2009) और रॉबर्टा विंसी (2015) के बाद चौथी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अमेरिकी ओपन के फाइनल में जगह बनायी। इनमें से केवल क्लिस्टर्स ने पहली बार ही खिताब पर कब्जा किया था।