अमित शाह ने नीतीश को राजद में शामिल होने का दिया न्यौता
नई दिल्ली, 12 अगस्त : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन राजग में शामिल होने का न्यौता दिया है। शाह ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
अमित शाह ने शुक्रवार को नीतीश को अपने दिल्ली स्थित आवास पर जलपान के लिए बुलाया था और इसी दौरान उन्होंने नीतीश को राजग में शामिल होने का न्योता दिया। ज्ञात हुआ है कि नीतीश ने शाह का यह प्रस्ताव पटना में 19 अगस्त को होने वाली जनता दल यू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में रखने का वायदा किया है और आशा है कि उसमें इसे समर्थन मिल जाएगा।
गोरखपुर हादसा : ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने से अब तक 60 बच्चों की मौत !
समझा जाता है कि जदयू के राजग में शामिल होने के बाद केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार में भी उसको प्रतिनिधित्व मिलेगा।
जदयू के एक नेता वरिष्ठ नेता से यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी के मंत्रिमंडल में उनकी पार्टी शामिल होगी उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि जब बिहार में सरकार में हम दोनों साथ आ गए हैं तो हमारी पार्टी का केंद्र में भी शामिल होना स्वाभाविक है।