खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

अब ट्रैफिक पुलिस को मिलेगा वाई फाई कैमरा

मुंबई, 19 जुलाई : राज्य सरकार की ओर से ट्रैफिक पुलिस को वाई फाई कैमरा दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत मुंबई में ट्रैफिक पुलिस को प्रायोगिक तौर पर 100 वाई फाई कैमरे दिए जाने वाले हैं।

इस समय ट्रैफिक पुलिस पर हमले बड़ी तादाद में बढ़े हैं। विगत वर्ष वसई में एक ट्रैफिक हवलदार को कुछ लोगों ने जिंदा पेट्रोल छिड़ककर जला दिया था। इसी प्रकार ट्रैफिक हवलदार को दिन में कई बार वाहनचालकों द्वारा गाली-गलौज किए जाने का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं ट्रैफिक पुलिस जब भी कोई वाहन रोकता है तो अधिकांश वाहनचालक उसे बड़े साहेब अथवा मंत्री संतरी तक का रौब झाड़ते हैं और गलती करने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस को ही तंग करते हैं। इतना ही नहीं ट्रैफिक पुलिस पर भी हर गलती के लिए हफ्ता मांगने का आरोप मढ़ा जाता है। 

मुंबई में 100 ट्रैफिक पुलिस को वाई फाई से लैस किया जा रहा है और इस वाई फाई का सीधा कनेक्शन नियंत्रण कक्ष में रहने वाला है। इस वाई फाई में वीडियो व ऑडियो दोनों रिकार्डिंग होगी और जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग कोर्ट में सबूत के तौर पर भी किया जा सकेगा। 

Related Articles

Back to top button
Close