अब जरुरी हैं, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए ‘आधार कार्ड’
National.नई दिल्ली, 08 मार्च (हि.स.)। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन लेने वाली महिलाओं के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। यानि अब बिना आधार कार्ड के गरीब महिलाओं को निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन नहीं मिलेगा।
पिछले वर्ष अक्टूबर में ही केंद्र सरकार ने एलपीजी सब्सिडी के लिए आधार नंबर को जरूरी कर दिया था। अब इसको बढ़ाकर निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन तक कर दिया गया है। सरकार ने पिछले वर्ष ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत देश की करीब पांच करोड़ गरीब महिलाओं को स्वच्छ र्इंधन के तौर पर निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन दिए जाने की योजना है।
ये भी पढ़े : विदेशी कुत्ते के चक्कर में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने गंवाए 59 हजार
ऐसी गरीब महिलाएं जो उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन पाने की इच्छुक हैं और उनके पास आधार कार्ड नहीं है, उन्हें 31 मई तक इसके लिए आवेदन करना होगा। एक बार आधार के लिए रजिस्ट्रेशन होने के बाद उक्त महिला उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकेंगी।