नई दिल्ली, 12 जनवरी= दिल्ली पुलिस ने इंडिगो के साथ सह-भागीदारी में एक सेवा का शुभारंभ किया है। पूर्वोत्तर से आकर दिल्ली में बसे लोगों को इंडिगो की तरफ से मुफ्त में मृतक व्यक्ति के अवशेष विसर्जन के लिए उनके घर भेजने की व्यवस्था की गई है। इस सेवा का नाम आखिरी आहूति रखा गया है।
इस सेवा की घोषणा करते हुए इंडिगो के निदेशक आदित्य घोष ने कहा कि मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि यह दिल्ली पुलिस के साथ पूर्वोत्तर राज्यों के अधिवासियों के लिए इस सेवा का शुभारंभ करना हमारे लिए सम्मान की बात है। गौरतलब है की 2004 में इंडिगो की पहली उड़ान गुवाहाटी और इंफाल के लिए शुरू हुई थी।
इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त रॉबिन हिबु ने कहा कि पूर्वोत्तर से जुड़े वंचित लोगों के लिए इस सेवा से वित्तीय और भावनात्मक दृष्टि से एक बड़ी राहत मिलेगी।