Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

अब 1 मार्च से रेलगाड़ियों पर नहीं चिपकाया जाएगा आरक्षण चार्ट

नई दिल्ली, 16 फरवरी : रेलवे के ए-1, ए और बी श्रेणी के सभी स्‍टेशनों पर एक मार्च से सभी ट्रेनों के आरक्षित डिब्‍बों पर आरक्षण चार्ट नहीं चिपकाया जाएगा। फिलहाल यह प्रायोगिक आधार पर अगले छह माह के लिए होगा। इसका उद्देश्य रेलगाड़ियों को बाहर से साफ रखना और कागज की बचत करना है।

रेल मंत्रालय ने जोनल रेलवे को निर्देश दिया है कि वे एक मार्च से तत्‍कालीन ए 1, ए और बी श्रेणी के सभी स्‍टेशनों पर सभी ट्रेनों के आरक्षित डिब्‍बों पर आरक्षण चार्ट चिपकाना 6 महीने के लिए बंद कर दें। ट्रेन के प्‍लेटफॉर्मों पर फिजिकल/ डिजिटल चार्ट लगना जारी रहेगा। उन स्‍टेशनों पर जहां इलेक्‍ट्रॉनिक चार्ट दिखाने वाला प्‍लाज्‍मा लगाया गया है और वह उचित तरीके से कार्य कर रहा है, ऐसे प्‍लेटफॉर्मों पर फिजिकल आरक्षण चार्ट लगाना बंद किया जा सकता है।

लोकसभा चुनाव 2019 की मेरी बोर्ड परीक्षा के लिए देशभर की शुभकामनाएं मेरे साथ : मोदी

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारतीय रेलवे के नई दिल्‍ली, हजरत निजामुद्दीन, मुंबई सेंट्रल, चेन्‍नई सेंट्रल, हावड़ा और सियालदाह स्‍टेशनों पर प्रायोगिक आधार पर सभी ट्रेनों के आरक्षित डिब्‍बों पर आरक्षण चार्ट चिपकाना बंद कर दिया गया था। (हि.स.)। 

Related Articles

Back to top button
Close