काबुल, 02 अगस्त: अफगानिस्तान के शहर हेरात में जवादिया मस्जिद के प्रवेश द्वार पर हुए धमाके में 30 लोगों की मौत हो गई है और 64 लोग घायल हो गए हैं । यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
बीबीसी के अनुसार यह धमाका स्थानीय समयानुसार 8 बजे हुआ (भारतीय समायानुसार शाम 3ः30 बजे हुआ )।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि कम से कम दो हमलावर थे जिनमें से एक आत्मघाती हमलावर जवादिया मस्जिद में घुसा और उसने नमाज पढ़ रहे लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके बाद उसने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया।
अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है । अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नही ली है।