International.जलालाबाद, 21 मार्च = अफगानिसतान के पूर्वी प्रांत नंगरहार में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर ड्रोन हमले किए गए जिसमें कम से कम 26 जिहादी मारे गए। पुलिस के एक प्रवकता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता हजरत हुसैन मशरिकवाल ने कहा कि आतंकियों के ठिकानों पर सोमवार देर शाम हमले किए गए। हमले के बाद अचिन जिले में आईएस के 24 आतंकी और नाजिआन जिले में 2 आतंकी मारे गए। उल्लेखनीय है कि उपद्रवग्रस्त अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सेना आतंकियों के ठिकानों पर अक्सर ड्रोन के जरिए हमला करती है।
हालांकि इस हमले पर आईएस ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है। यह संगठन नंगरहार प्रांत में सक्रिय है। यह इलाका काबुल से करीब 120 किलोमीटर दूर है।