खबरेमध्यप्रदेश
अप्रैल से शिवराज सरकार की तरफ से शुरू होगी गरीबों के लिए दीनदयाल थाली.
भोपाल, 27 जनवरी= मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अप्रैल माह से गरीबों के लिये दीनदयाल थाली की योजना चुनिंदा शहरों से शुरू की जाएगी। निर्धन व्यक्तियों को पांच रुपये प्रति थाली के मान से गुणवत्ता पूर्ण स्वादिष्ट भोपाल उपलब्ध होगा।
चौहान ने कहा कि हर नागरिक को आवास देने के लिये एक नया कानून लाया जा रहा है जो आवासहीनों के लिए आवास या भूखंड उपलब्ध करवाने में मददगार होगा। उन्होंने कहा कि आवासहीन नागरिकों को 2018 तक शहरी क्षेत्र में पांच लाख एवं ग्रामीण क्षेत्र में 8 लाख मकान उपलब्ध करवाए जाएंगे। वहीं, गरीबों को सरकार खाना भी मुहैया करेगी। इसी उद्देश्यसे दीनदयाल थाली योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। यह योजना अप्रैल में शुरू होगी और गरीबों को पांच रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।