जम्मू, 04 जनवरी = गांव तोप मन्हांसा के ग्रामीणों ने नए साल के समारोह के सिलसिले में ‘अपने गांव को जानो’ कार्यक्रम का आयोजन कृष्ण सिंह मन्हास की देखरेख में किया। इस मौके पर बच्चों ने एक कैंडल मार्च का भी आयोजन किया।
इस मौके पर परशोत्तम सिंह, अंग्रेज सिंह और भूपेश चौधरी ने बच्चों को ज्ञानवर्धक जानकारी दी और उनको कहा कि वे अपनों से बड़ों का आदर करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने घर और अपने गांव में साफ-सफाई रखें और सुाई के बारे में अपने को जागरूक करें क्योंकि पढ़ाई के साथ-सथ स्वच्छता भी जरूरी है।
उन्होंने बच्चों को यह भी बताया कि वे खाना खाने से पहले अपने हाथ अच्छी तरह से साफ करें। बच्चों से गांव के बारे में और उसकी समस्याओं के बारे में कुछ सवाल भी पूछे गए। गांव के सबसे वुजुर्ग व्यक्ति लाल सिंह चिब को ग्रामीणों ने सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में भाग लेने वालों में प्रमुख बंसी लाल, सोहन सिंह, अश्वनी चिब, सुश्री शैलेजा सिंह, श्रुती सिंह, आदित्य, श्रेया सिंह, रितीका मन्हास, मास्टर अंश चौधरी ओर नूरी शामिल थे। बच्चों में टाफियां और चाकलेट भी वितरित किए गए।