खबरेस्पोर्ट्स

अपडेट- फुटबॉल व्यापार पर आधारित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 23 जनवरी को

नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के सहयोग से उद्योग व्यापार संगठन फिक्की 23 जनवरी को फुटबॉल व्यापार पर आधारित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “गोल” के 5 वें संस्करण का आयोजन कर रहा है। सम्मेलन का आयोजन फेडरेशन हाउस में किया जाएगा। 

‘फिक्की गोल 2018’ भारत में आयोजित फुटबॉल के कारोबार पर सबसे बड़ा सम्मेलन है और वैश्विक और भारतीय फुटबॉल उद्योग से इस खूबसूरत खेल के बारे में एक दिन की व्यापारिक बातचीत कारोबार पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है।

भारतीय फुटबॉल उद्योग के विकास का समर्थन करने और खेल के बारे में व्यापारिक वार्ता को बढ़ावा देने के लिए 2013 में फिक्की और एआईएफएफ द्वारा इस पहल की स्थापना की गई थी। शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर फुटबॉल के प्रभावी कार्यान्वयन, फुटबॉल और अंडर-17 विश्व कप के प्रभाव के बारे में चर्चा की जाएगी। फिक्की फुटबॉल पर एक रिपोर्ट भी जारी करेगा।

सम्मेलन में खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास, दीपक जैकब (अध्यक्ष एवं सलाहकार स्टार इंडिया), बाईचुंग भूटिया (भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान),जेवियर सेप्पी( टूर्नामेंट निदेशक, फीफा अंडर-17 विश्व कप 2017) और रिचर्ड हूड (प्लेयर ऑफ डेवलपमेंट प्रमुख एआईएफएफ) मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close