उत्तराखंडखबरेराज्य

अनुपमा हत्याकांड: पति राजेश गुलाटी दोषी, शुक्रवार को सुनाई जाएगी सजा

देहरादून, 31 अगस्त : देहरादून के चर्चित अनुपमा गुलाटी हत्याकांड में कोर्ट का फैसला आ गया है। कोर्ट ने पति राजेश गुलाटी को दोषी करार दिया है। सजा पर फैसला शुक्रवार को सुनाया जाएगा। अपर जिला जज पंचम की अदालत में 18 अगस्त को अभियोजन और बचाव पक्ष ने कोर्ट के समक्ष अपने अंतिम तथ्य प्रस्तुत किए गए थे। अदालत में गुरुवार को इस मामले में सुनवाई हुई। 

कोर्ट में बचाव पक्ष ने कहा था कि राजेश गुलाटी पर हत्या की धारा नहीं बनती क्योंकि कोई प्रत्यक्ष गवाह नहीं है। जबकि अभियोजन पक्ष ने कहा कि टुकड़ों में बंटी लाश राजेश के फ्लैट से मिली है। ऐसे में अपने आप में साबित है कि आरोपित ने ही हत्या की है।

12 दिसंबर 2010 को गोविंदगढ़ इलाके के प्रकाश विहार में अनुपमा गुलाटी हत्याकाण्ड प्रकाश में आया था। आरी से पत्नी के टुकड़े कर पहले फ्रीजर में रखे और बाद मे उसे मसूरी आदि जगहों में फेंक आया था। इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा तब हुआ जब अनुपमा के भाई ने थाने पहुंचकर अनहोनी की अाशंका जताई थी। 

Related Articles

Back to top button
Close