नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.) । हरफनमौला खिलाड़ी अनुकुल रॉय के बेहतरीन गेंदबाजी (6.5 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट) की बदौलत भारत ने अंडर-19 विश्वकप में पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर दूसरी जीत दर्ज की।
इस मैच में भारतीय कप्तान पृथ्वी शॉ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी ने पापुआ न्यू गिनी की शुरूआत बिगाड़ दी और केवल 26 रन पर पापुआ न्यू गिनी के तीन विकेट गिर गए। जिनमें से दो शिवम ने लिए व एक रन आउट रहा। इसके बाद रॉय का जादू चला और प पापुआ न्यू गिनी की पूरी टीम 64 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से अनुकुल रॉय ने 5, शिवम मावी ने 2 और अर्शदीप सिंह व नागरकोटी ने 1-1 विकेट लिया।
65 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा ने तेज शुरूआत दिलाई। शॉ कुछ ज्यादा ही तेज रहे और 36 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए। वहीं, कालरा ने नाबाद 9 रन बनाए । भारत ने केवल 8 ओवर में 67 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।