अंटीलिया और मनसुख हत्या मामलों में सुनील माने हुए गिरफ्तार || मुंबई पुलिस नें किया निलंबित
मुंबई -पुलिस ने इंस्पेक्टर सुनील माने को निलंबित कर दिया है.नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) सुनील माने को प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोट से भरी गाड़ी और उस गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया था.एनआईए ने कोर्ट में यह दावा किया है कि मनसुख हिरेन की हत्या के दिन जो उन्हें फोन करके बुलाया गया था. वो फोन करने वाले शख्स निलंबित कॉन्स्टेबल विनायक शिंदे नहीं बल्कि सुनील माने थे।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने कोर्ट में यह भी दावा किया है कि हत्या के वक्त सुनील माने घटनास्थल पर मौजूद थे.सुनील माने मुंबई के कांदिवली क्राइम ब्रांच की यूनिट 11 के पूर्व पुलिस अधिकारी हैं लेकिन विवाद में नाम आने के बाद वर्तमान में उन्हें सशस्त्र पुलिस दल में तबादला कर दिया गया था. पिछले महीने एटीएस की कालाचौकी इलाके की यूनिट ने भी सुनील माने से पूछताछ की थी.इसके बाद मनसुख हिरेन हत्या का मामला एनआईए को सौंप दिया गया. इसके बाद कल (शुक्रवार) सुनील माने को एनआईए ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था और कोर्ट ने माने को 28 अप्रैल तक केंद्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था और आज इस गिरफ्तारी के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने सुनील माने को सस्पेंड कर दिया।