Home Sliderखबरेबिज़नेस
गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 38 अंक टूटा
मुंबई/नई दिल्ली । सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को विधानसभा चुनाव नतीजों के रूझान का असर भी शेयर बाजार पर दिखा। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बॉबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 38.44 अंक लुढ़कर 39,020.39 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का (एनएसई) का निफ्टी भी 21.50 अंक गिरकर 1,582.60 पर बंद हुआ।
बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर और निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, एनएसई पर 11 में से 10 सेक्टर इंडेक्स नुकसान में रहे। इसके अलावा पीएसयू बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा 3.5 फीसदी लुढ़क गया। सिर्फ रिएलिटी इंडेक्स 0.9 फीसदी फायदे में रहा।