Home Sliderखबरेबिज़नेस

विप्रो ने अमेरिकी कंपनी आईटीआई का किया पूरा अधिग्रहण

नई दिल्ली । वैश्विक सूचना प्रोद्योगिकी (आईटी) कंपनी विप्रो ने अमेरिका की इंटरनेशनल टेक्नेग्रुप इनकॉर्पोरेटेड (आईटीआई) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। विप्रो ने यह सौदा 4.5 करोड़ डॉलर (करीब 312 करोड़ रुपये) में किया है, इस सौदे की घोषणा जून में की गयी थी।

विप्रो ने कहा है कि तीन अक्टूबर को 1983 में स्थापित की गई आईटीआई का अधिग्रहण पूरा कर लिया गया, जिसका अमेरिका के अलावा यूके, इटली, इजराइल और जर्मनी में कार्यालय मौजूद है। विप्रो ने पहले जानकारी दी थी कि आईटीआई के अधिग्रहण से कंपनी को डिजिटल इंजीनियरिंग और विनिर्माण में शुरू से अंत तक का समाधान पेश करने में मदद मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि आईटीआई कंप्यूटर समर्थित डिजाइन और उत्पाद जीवनचक्र प्रबंधन इंटरऑपरेबिलिटी सॉफ्टवेयर सेवाएं प्रदान करती है। एजेंसी हिस

Tags

Related Articles

Back to top button
Close