आखिर क्यों बिटकॉइन की मांग के लिए बार-बार हो रहा साइबर हमला
नई दिल्ली. पॉपुलर यूट्यूबर कैरी मिनाटी का यूट्यूब चैनल हैक हो गया है। मिनाटी के सेकेंड चैनल कैरी इज लाइव पर बिटकॉइन डोनेशन से जुड़ा कंटेंट दिखाई दे रहा है। हैकर ने एक बिटकॉइन स्कैम पेश किया है, जिसके ज़रिए लोगों को एक विशेष खाते में दान करने के लिए कहा गया है। हैकर ने स्ट्रीमिंग कंटेंट का डिस्क्रिप्शन बदल दिया और वहां बिटकॉइन दान से जुड़ा कंटेट दिखने लगा। यूट्यूब से पहले ये साइबर हमला ट्वीटर पर भी हो चुका है। उस समय भी दिग्गज लोगों के ट्वीटर को हैक कर बिटकॉइन की मांग की गई थी।
बिटकॉइन भारत में इस्तेमाल नहीं होता है, ऐसे में ज्यादातर लोगों को इस बारे में नहीं पता है कि आखिर ये क्या होता है। तो चलिए जानतें है आखिर क्या है बिटकॉइन और यह क्यों चर्चा में रहता है?
क्या है बिटकॉइन ?
बिटकॉइन एक क्रिप्टोकरेंसी है. यहां आपको बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल करेंसी होती है, जो ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित है. इस करेंसी में Coding technique का इस्तेमाल होता है। इस टैक्नीक के जरिए करेंसी के ट्रांजेक्शन का पूरा लेखा-जोखा होता है, जिससे इसे हैक करना बहुत मुश्किल है।
क्रिप्टो करेंसी डिजिटल करेंसी है। इसे आप न तो देख सकते हैं, न छू सकते हैं, क्योंकि भौतिक रूप में क्रिप्टो करेंसी का printing नहीं किया जाता। इसलिए इसे आभासी मुद्रा कहा जाता है। पिछले कुछ सालों में ये करेंसी काफी चलन में है।
बहुत से लोगों के मन में ये सवाल आता है कि क्रिप्टो करेंसी का यूज करना लीगल है या नहीं। दरअसल, ये फैसला आपकी इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस देश में रहकर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि कुछ देशों में अभी भी क्रिप्टो करेंसी को कानूनी मान्यता नहीं मिली है जिसमें भारत भी एक था, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भारत में ये लीगल हो गई है। लेकिन भारत में रिजर्व बैंक ने इसे मान्यता नहीं दी है।
इसे सातोशी नकामोति ने 2008 में बनाया था. हालांकि आजतक यह नहीं पता चल पाया है कि सातोशी नकामोति कौन है? कोई इंसान है या संस्था? कहां का है? इसे पहली बार 2009 में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के रूप में जारी किया गया था। इसको कोई बैंक या सरकार कंट्रोल नहीं करती है।
बिना बैंक कर सकते हैं पेमेंट
इस वर्चुअल करेंसी का इस्तेमाल कर दुनिया के किसी कोने में किसी व्यक्ति को पेमेंट किया जा सकता है और सबसे खास बात है कि इस पेमेंट के लिए किसी बैंक को माध्यम बनाने की भी जरूरत नहीं पड़ती।
ये पीयर टू पीयर टेक्नोलॉजी पर डिपेंड करता है। बिटकॉइन के अलावा भी अन्य क्रिप्टो करेंसी बाजार में उपलब्ध हैं जिनका यूज आजकल ज्यादा हो रहा है, जैसे- रेड कॉइन, सिया कॉइन, सिस्कोइन, वॉइस कॉइन और मोनरो। आपको बता दें कि इस समय 1 बिटकॉइन की कीमत 6,83,805.79 भारतीय रुपए है। (एजेंसी, हि.स.)