विस चुनाव : टिकट न मिलने पर छलका भाजपा नेता जनाठे का दर्द
मुंबई । भाजपा की पालघर जिला इकाई के महामंत्री संतोष जनाठे बोईसर सीट से टिकट नहीं मिलने से इस कदर नाराज हैं कि उनका दर्द सार्वजनिक सभा में छलक गया। सीट बंटवारे में बोईसर सीट शिवसेना को मिली है। टिकट की घोषणा के बाद से ही जनाठे ने बगावती रुख अख्तियार कर लिया है। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
जनाठे बुधवार को कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मेरी 20 वर्ष की तपस्या का फल अब टिकट काट कर दिया गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की सहमति से भाजपा से बगावत करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जनाठे ने कहा कि बोईसर विधानसभा सीट को शिवसेना की झोली में डालकर भाजपा ने उनका ही नहीं, बल्कि लाखों वोटरों का अपमान किया है। वह जनता के हितों के लिए हमेशा आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें टिकट नहीं देना था तो न देते, किसी अन्य कार्यकर्ता को टिकट दे देते। जनाठे को टिकट नहीं मिलने से नाराज उनके समर्थकों ने पार्टी से सामूहिक इस्तीफा देने का ऐलान किया है। बोईसर सीट से शिवसेना ने विलास तरे को उम्मीदवार बनाया है।