हिंसा प्रभावितों की मदद के लिए कई सामाजिक संगठन भी आए सामने
नई दिल्ली । दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में हुई हिंसा के बाद अब हालात सामान्य होते दिख रहे हैं। इस बीच हिंसा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सरकार, वक्फ बोर्ड और कई सामाजिक संगठन सामने आए हैं। सतारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हाजी यूनुस ने सोमवार को बताया कि दंगो में अपने घर से बेघर हुए लोगों के लिए मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली वक्फ बोर्ड का कैम्प लभगभ तैयार हो चुका है। दिल्ली सरकार व वक़्फ़ बोर्ड मिलकर पीड़ितों के लिए राहत कार्य कर रहे हैं।
वहीं हाजी यूनुस ने भाजपा की केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी स्वीकार कर रहे हैं कि केन्द्र सरकार ने दिल्ली के दंगों को रोकने के लिए पुलिस को कोई आदेश नहीं दिया, दंगाईयों भीड़ को बेक़ाबू छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि सोचिए अगर समय पर कार्रवाई की होती तो कितने लोगों की जान बच सकती थी, कितने सारे घर-कारोबार उजड़ने से बच सकते थे ? उल्लेखनीय है कि दिल्ली हिंसा में अबतक 46 लोगों की मौत हो चुकी है।