Home Sliderखबरेदेशमहाराष्ट्र

विजयादशमी पर मोहन भागवत करेंगे उद्बोधन, संघ के रेडियो चैनल ‘निरंतर’ पर होगा सीधा प्रसारण

नागपुर । विजयादशमी पर मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के उद्बोधन का इस बार संघ के रेडियो चैनल ‘निरंतर’ पर भी सीधा प्रसारण किया जाएगा। इससे पहले दूरदर्शन समेत कई टीवी चैनल ही सरसंघचालक के उद्बोधन का सीधा प्रसारण करते रहे हैं।

नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया के अनुसार मंगलवार आठ अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नागपुर महानगर द्वारा आयोज़ित विजयादशमी उत्सव तथा शस्त्रपूजन का कार्यक्रम शहर के रेशमबाग मैदान पर संपन्न होगा। संघ की परंपरा के अनुसार मंगलवार की सुबह 6.15 बज़े पथसंचलन से कार्यक्रम का प्रारंभ होगा। इसमें स्वयंसेवकों के दोपथक दो विभिन्न मार्ग से संचलन करते हुए संघस्थान आएंगे। इनमें क्रमशः व्यवसायी तरुण तथा महाविद्यालयीन तरुण रहेंगे।

पहला पथ संचलन व्यवसायी गुट का होगा। यह पथसंचलन रेशमबाग मैदान, अप्सरा चौक, नागनदी पुलिया से बायीं ओर सोनाजी की वाडी, साने गुरुजी उद्यान के सामने से, ग्रेट नाग रोड, दंगल चौक, रेशमबाग मैदान तक मार्गक्रमण करेगा। दूसरा पथसंचलन महाविद्यालयीन युवाओं का होगा। यह पथसंचलन रेशमबाग मैदान, व्यास सभागृह के सामने से निकलकर गजानन चौक, एस.डी. हॉस्पीटल से बायीं ओर, भोला गणेश चौक, सुरेश भट सभागृह और पुष्पांजलि अपार्टमेंट होते हुए रेशमबाग मैदान लौटेगा।

शिव नाडर प्रमुख अतिथि होंगे

लोया ने बताया कि पथसंचलन के बाद मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत शारीरिक कवायत, घोष वादन, सांघिक गीत आदि कार्यक्रम होंगे। इस वर्ष के विजयादशमी समारोह में एचसीएल के संस्थापक अध्यक्ष शिव नाडर प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। स्वयंसेवकों के कार्यक्रम के पश्चात प्रमुख अतिथि शिव नाडर का भाषण होगा। इसके तुरंत बाद 7.40 बजे सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत का उद्बोधन प्रारंभ होगा।

सरसंघचालक के उद्बोधन का सीधा प्रसारण
सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के उदबोधन का सीधा प्रसारण www.rss.org वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। न्यूज चैनल के लिए सीधे प्रसारण की व्यवस्था रहेगी, जिसे दूरदर्शन समेत सभी न्यूज चैनल्स लाइव दिखाएंगे। इस वर्ष विश्वसंवाद केंन्द्र नागपुर द्वारा ‘ निरंतर ‘ नाम से रेडियो चैनल शुरू किया गया है। इस रेडियो चैनल पर सरसंघचालक के उद्बोधन का सीधा प्रसारण होगा। यह नया रेडियो चैनल http://zeno.fm/unique लिंक पर उपलब्ध है। इसके साथ-साथ सुदर्शन टीवी, दूरदर्शन, जी-न्यूज, साधना, न्यूज-18 इंडिया, न्यूज नेशन, एनडी टीवी-इंडिया, youtube.com/rssorg/ facebook.com/rssorg / twitter.com/ rssorg और हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेन्सी द्वारा उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close